Breaking News
Trending
-मनेर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष किया गया धरना-प्रदर्शन
-आगामी 18 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर किया जाएगा विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन
पटना। अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सोमवार को मनेर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। बता दें कि संयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय के बाद बीते दो जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जबकि सोमवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया। धरना की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने कहा कि हम अपनी मांग पत्र के माध्यम से सरकार से निम्न मांगों की सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपेक्षा रखते हैं। अगर सरकारी हमारी मांगें पूरी नहीं की तो आगामी 18 जनवरी को जिला मुख्यालय कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अनिश्चिितकालीन हड़ताल के साथ-साथ विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे निम्न है। जिसमें पहला सेविका-सहायिका को नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू किया जाय। दूसरा गुजरात की तरह सेविका-सहायिका को ग्रेजुएटी अविलंब लागू किया जाय। तीसरा 45 वां श्रम संशोधन में पारित किया गया न्यूनतम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21000 और सहायिका को 15000 रूपए दिया जाय। चौथा सेविका-सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाय। इसके अलावा नई मोबाइल सरकार द्वारा अविलंब मुहैया कराना शामिल है। इसके अलावा स्थानीय मांगों में सेविका व सहायिका को ससमय अपसेंटी भेजा जाय। ताकि समय से मानदेय का भुगतान हो सके। साथ ही मोबाइल पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रति महीने दिया जाय। मोबाइल री-चार्ज, अन्नप्राशन एवं गोद भराई का भी पैसा प्रति माह दिया जाय। वहीं स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की पोशाक की राशि सेविकाओं के खाता में दिया जाय। ताकि सभी बच्चे पोशाक में रहें। धरना को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी। हम सभी आंगनबाड़ी सेविका एकजुटता के साथ धरना पर डटे रहेंगे। इस मौके पर सचिव अन्नू कुमारी, कुमकुम कुमारी, शीला देवी, सरोजनी कुमारी, निगम कुमारी, बबिता कुमारी, विमला सिन्हा, सविता मेहता, दमयंती सिन्हा, स्वीटी कुमारी, संगीता कुमारी और गुड़िया देवी मौजूद थे।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha