Breaking News
Trending
नई दिल्ली-
मेलबोर्न में खेले जा रहे एशिया-पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारत के शुभम जगलान आज कठिन परिस्थितियों में 1-ओवर 72 का स्कोर करते हुए पहले दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए।
बारिश और तेज़ हवाओं के कारण अन्य भारतीय खिलाड़ियों को संघर्ष करते देखा गया। भारत के अन्य खिलाड़ी युवराज सिंह (74) टी-27, राघव चुघ और कृष्णव निखिल चोपड़ा ने 6-ओवर 77 का स्कोर करके टी-51 स्थान हासिल किया, जबकि 13 वर्षीय कार्तिक सिंह (78) टी-62 थे। शौर्य भट्टाचार्य (83) टी-98 और वेदांत सिरोही (85) टी-107 थे।
न्यूज़ीलैंड के काज़ुमा कोबोरी ने रॉयल मेलबोर्न में कंपोजिट कोर्स के नौवें, शुरुआती टी से शुरुआत करने के बाद 5-अंडर का स्कोर बनाकर टॉप पर थे।
22 साल के जगलान ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ''यह अद्भुत था। मैंने पूरा दिन काफी अच्छा खेला। मुझे ऐसा लगा जैसे हर बार जब मैंने अपनी जैकेट उतारी, तो बारिश फिर से शुरू हो गई। यह काफी चुनौतीपूर्ण था। पूरे दिन हवा चलती रही। मुझे ऐसा लगता है कि इस कंडीशन में मैंने अच्छी तरह खेला है।''
तीन खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई बिली डाउलिंग और जैस्पर स्टब्स और दक्षिण कोरिया के ह्यून यूके किम ने 3-अंडर का स्कोर किया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske