ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रांड ऊषा केबल की मांग दिल्ली हरियाणा और पंजाब जैसे शहरों में बढ़ी

नईदिल्ली-

ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल की श्रृंखला को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि पिछले तिमाही से कई बड़े शहरों मे ऊषा केबल और माला केबल की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है साथ ही इंजीनियर और आर्किटैक्ट अन्य कम्पनियों के मुकाबले ऊषा और माला केबल ज्यादा पंसद कर रहे हैैं। उन्होंने बताया की कम्पनी लगातार कई वर्षों से मार्केट से फीडबैक लेकर अपने शभी उत्पादों की क्वलिटी में सुधार करती आ रही है। यही वजह है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, युपी और विहार जैसे शहरों में पिछले कई महीनो में कम्पनी की सेल में कई गुना इजाफा हुआ है।

 

उन्होंने बताया की हमारी कम्पनी ऊषा केबल और माला केबल यूपी और बिहार में समर सेबल केबल की सेल अन्य केबल के मुकाबले कई गुना बढ़ी है साथ ही उन्होंने कहा की ऊषा केबल में कन्ट्रोल केबल और स्क्रीन्ड केबल की तरफ कम्पनी खास ध्यान दे रही है। जिसके चलते कम्पनी ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल और माला केबल के कई उत्पादों  स्मॉक फाग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, लो स्मॉक फाग, में -(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) समर सेबल केबल, पॉली एलुमिनियम वायर फॉर एग्रीकल्चर यूज टेंट डेकोरेशन वायर, हाउस वायरिंग एवं इंडस्ट्रियल वायरिंग की श्रंखला को देश भर में उतारा। उन्होंने कहा कि ऊषा केबल के प्रोडक्ट अभी तक भारत के कई राज्यों में उपलब्ध हैं, और डिमांड भी काफी अच्छी देखी जा रही है और अब माला केबल की भी आपूर्ति पूरे देश में जल्द से जल्द की जाएगी।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट