Breaking News
Trending
जौनपुर । जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा.रजनीश श्रीवास्तव से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने सोमवार की रात्रि जौनपुर के लाइन बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों बदमाश मडि़याहूं सर्किल के निवासी हैं। टीम ने इनके पास से रंगदारी में मिले 8.9 लाख रुपये भी बरामद किया है। मड़ियाहूं सर्किल के होने के नाते अनुमान लगाया जा रहा है कि मुन्ना बंजरगी के करीबी हो सकते हैं। बदमाशों ने सर्जन डा. रजनीश श्रीवास्तव से मई माह में फोन के जरिये दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। डाक्टर ने उन्हें 15 लाख रुपये दे दिये। इस मामले में दोबारा जब बदमाशों की ओर से और पैसे न देने पर जान मारने की धमकी मिली तो उन्होंने अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर सोमवार को लाइन बाजार थाने में तहरीर दी रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तो जौनपुर की पुलिस हरकत में आयी। इस मामले को पहले ही एसटीएफ ने संज्ञान में ले लिया था। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर स्पेशल टाक्स फोर्स लखनऊ से आई टीम ने लाइन बाजार थाना की पुलिस के साथ मिलकर अभियान शुरू किया। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में सोमवार की रात्रि साढ़े आठ बजे उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर फिरौती मांगने वाले गिरोह दो शातिर सदस्यों को जौनपुर के थाना लाइन बाजार अंतर्गत मडि़याहूं-जौनपुर मार्ग पर स्थित चौरा माई मंदिर के निकट धर दबोचा। थाना प्रभारी लाइन बाजार मिथलेश मिश्र ने बताया कि दबोचे गये सुभ्रांशु सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र वीरेन्द्र सिंह और प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जौनपुर के निवासी हैं बदमाशों के पास से फिरौती के 8 लाख 90 हजार रुपये भी बरामद हुए। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर अ.सं-286/18, धारा-386, 504, 506, 507 एवं 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को सुपुर्द किया।एसटीएफ टीम के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन से धमकी देकर ईशा हास्पिटल के मालिक डा. रजनीश श्रीवास्तव निवासी हरिबन्धनपुर मडि़याहूं पड़ाव थाना लाइन बाजार जौनपुर से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। भयभीत होकर में डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने 28 मई को मडि़याहूं मार्ग पर 15 लाख रुपये बदमाशों को दिए गए थे। टीम ने 8 लाख 90 हजार मौके से बरामद कर लिया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Rashtra Jagrook (Admin)