Breaking News
Trending
सही तरीके से मास्क नहीं पहनने से आ सकते हैं संक्रमण की चपेट में
भागलपुर, 28 अक्टूबर
मास्क से कोरोना के संक्रमण से हम बच सकते हैं, यह बात तो साफ हो चुकी है. लेकिन मास्क को सही तरीके से इस्तेमाल करने भी हमें आना चाहिए.लेकिन सही ढंग से मास्क न पहनने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि अभी तक कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं आई है। मास्क इस्तेमाल और उचित शारीरक दूरी का पालन करने से ही हम कोरोना से बच सकते हैं, इस बात का आभास सभी लोगों को हो गया है. किन्तु सही तरीके से मास्क नहीं पहनने से लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं इसलिए लोगों को सही तरीके से मास्क कैसे पहनना चाहिए, यह बताना जरूरी है. जिससे लोग संक्रमण से बच सकें।
गंदा मास्क नहीं पहने: डॉ चौधरी के अनुसार सबसे पहले तो मास्क को साफ सुथरा रखना जरूरी है. गंदा मास्क पहनने से आपका बचाव नहीं होगा. इस बात का ध्यान रखें कि एक निश्चित समय के बाद मास्क को साफ करना जरूरी होता है. इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने पास एक से अधिक मास्क रखें.
गीला होने पर मास्क को तत्काल बदलें: डॉ चौधरी के अनुसार गीला होने पर मास्क मुंह से चिपक जाता है. ऐसे में बाहर से पड़ने वाली गंदगी मास्क के अंदर जाने का खतरा रहता है. इसलिए गीला मास्क नहीं पहने. गीला होने पर मास्क को तुरंत बदल लें.
एक दूसरे के साथ शेयर नहीं करें: डॉ चौधरी के अनुसार मास्क निहायत ही निजी तौर पर इस्तेमाल होने वाला वस्तु है. इसका लेन-देन नहीं करें. आप अपना मास्क दूसरे को नहीं दें और दूसरे का मास्क आप नहीं लगाएं. ऐसा करने से एक दूसरे की गंदगी आ- जा सकती हैं. इससे संक्रमण का भी खतरा हो सकता है.
सर्जिकल मास्क को 8 घंटे बाद के बाद बदल ले: डॉ चौधरी के अनुसार सर्जिकल मास्क का 8 घंटे के इस्तेमाल के बाद बदल लेना जरूरी होता है. इसके बाद उसमें गंदगी को रोकने की क्षमता नहीं रह जाती है. इसकी जगह सूती मास्क ज्यादा उपयोगी रहता है। वह बार-बार साफ कर उपयोग में लाया जा हैं.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske